माता महाकाली सबर मंत्र (गोरखबाला कृपा) सतनाम आदेश गुरु जी को ॐ गुरु जी गोरखबाला सिमरु तेरा नाम गोरखबाला करो कृपा गोरखबाला करो स्वीकार मेरी पुकार तेरी भगति गुरु की शक्ति से चलाऊ महाकाली कलकत्ता वासनी ९ घाट विराट रूप धारणी महामाई कैलाश पर्वत से शिव आदेश से चली हाथ मैं खपड़ रक्त प्याली गले मैं मुंड माला पेहेन कर महामाई आई तू ही १० महाविद्या प्रथम स्थानी तेरा रूप निराला महामाई गोरख यती मछिन्दर का चेला हाँक मारे तुजे पुकारे मैं गोरख का चेला रक्षा करे मेरी मेरा नाथ तुम को पाऊ तुमको भाऊ ले के नाम गोरख का भैरव जननी महाकाली आओ मेरे पास महामाई न आवे तो गोरख का वचन तुझको सातवे गोरख बाणी तुजे खावे !!!! सतनाम आदेश गुरु गुरु गोरखनाथ जी अलख निरंजन !!!!!!
यह ब्लोग विभिन्न प्रकार के मंत्रों स्रोतों एवं वैदिक शास्रोकत साहित्य की पुरातन कृतियों मे से लिया गया है...तांकि वह लोग जो इस दिव्य ग्यान के प्रति निष्ठावान है तक पहुंच सके.. ये सिर्फ वैदिकता के प्रचार एवं प्रसार के लिए यहां दिया जा रहा है. ईसकी उपयोग अपने जीवन की कठिनाइयों को दूर करने के लिए एवं आधयातमिक के. प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए करें एवं उत्थान करे यदि किसी तरह की कोई जिगयासा या जानकारी की जरूरत हो वह व्यक्ति संपर्क करे वसआप नं पर +1-518-9456693